छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों को टिकट मिला है। इसमें 17 नए चेहरे हैं, वहीं 10 विधायकों के टिकट कटे हैं। इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी। जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए। कुल अब तक कांग्रेस ने 83 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब 7 सीटों पर अब भी नाम घोषित नहीं किए गए हैं।
रायगढ़। कांग्रेस ने लैलूंगा विधानसभा में चेहरा बदल दिया है। यहां पूर्व विधायक प्रेम सिंह सिदार की बहु विद्यावती सिदार को चुनावी रण में उतारा है। वहीं अब रायगढ़ सीट को लेकर जो सस्पेंस बना था वह भी खत्म हो गया है। रायगढ़ से विधायक प्रकाश नायक को ही मैदान में दोबारा उतारा गया है। सारंगढ़ में भी उत्तरी जांगड़े को ही चुनावी समर में उतारा गया है। कुल मिलाकर लैलूंगा को छोड़ दें तो रायगढ़ जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है। दूसरी ओर अब रायगढ़ सीट सबसे हॉट हो गई है, वजह कांग्रेस और बीजेपी दोनों शीर्ष पार्टी के प्रत्याशी एक ही समाज से हैं। ऐसे में माना जा रहा है की अब रायगढ़ सीट में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।
कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर छाया कुंहासा लगभग छंट गई है। अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। बुधवार की देर रात कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके पहले 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। हालांकि अभी भी प्रदेश की सात सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। दूसरी ओर रायगढ़ जिले की सीटों को लेकर बात करें तो यहां एक सीट लैलूंगा में कांग्रेस ने चेहरा बदल दिया है। बाकी धरमजयगढ़ विधानसभा से लालजीत राठिया, रायगढ़ से प्रकाश नायक, खरसिया से उमेश पटेल और सारंगढ़ विधानसभा उत्तरी जांगड़े को ही दोबारा मौका दिया गया है। याने लैलूंगा को छोड़ कर बाकी अन्य चार विधानसभाओं में दोबारा पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया गया है। इन सबसे जुदा रायगढ़ विधानसभा में काफी दिलचस्प मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। यहां दोनों ही शीर्ष पार्टियों ने एक ही समाज के प्रत्याशी को चुनावी समर में उतार दिया है। इसके कारण रायगढ़ का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस ने विधायक प्रकाश नायक को ही मैदान में उतार दिया है। वहीं बीजेपी ने ओपी चौधरी पर दांव लगाया है। इस विधानसभा में जातिगत समीकरण के हिसाब से अघरिया मतदाताओं की संख्या काफी है। साथ ही ओबीसी वर्ग के आधार पर भी राजनीति के जानकार अपनी अपनी तरह से आंकलन कर रहे हैं। जो भी हो रायगढ़ विधानसभा में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रायगढ़ में कांटे के होगा टक्कर
रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पल पल पानी की तरह उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। कभी किसी का नाम आगे तो कभी किसी का नाम शीर्ष पर होने की हवा उड़ती रही थी। आखिरकार टिकट की बाजी प्रकाश ने मार ली है। दूसरी ओर बीजेपी की ओर से ओपी चौधरी को मैदान में उतारा गया है। ऐसे में रायगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने की बातें कहीं जा रही है। दूसरी ओर एक ही समाज की दो प्रत्याशी होने पर समाज के सामने भी असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है।
10 महिला प्रत्याशियों को मिली टिकट
महिला प्रत्याशियों में राजकुमारी मारवी, विद्यावती सिदार, उत्तरी जांगड़े, दुलेश्वरी सिदार, रश्मि सिंह, शेषराज हरबंश, कविता प्राण लहरे, छाया वर्मा, तारिणी चंद्राकर, संगीता सिन्हा शामिल है।
एक समाज से दो को मौका
कांग्रेस ने अघरिया समाज से दो लोगों को मौका दिया है। इसमें खरसिया से उमेश पटेल और रायगढ़ से प्रकाश नायक शामिल हैं। वहीं बीजेपी ने एक उम्मीदवार को मौका दिया है। ऐसे में माना जा रहा है की जातिगत समीकरण को देखते हुए दोनों ही पार्टी ने इस तरह का फैसला लिया है।