रायगढ़। जिले के तमनार ब्लाक में स्थित जेएसपीएल डोंगामहुआ डीसीपीपी प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण कंपनी प्रबंधन से त्रस्त होकर आर्थिक नाकेबंदी कर धरने पर बैठे हैं। जिसके कारण डोंगामहुआ से लिबरा तक लगी गाडिय़ों की लंबी कतार लग गयी हैं।
प्रबंधन पर सडक़, पानी, बिजली, फ्लाई ऐश, काम करने के बाद भुगतान न किया जाना, नौकरी जैसे कई महत्वपूर्ण आधारभूत मामलों में कोताही बरतने का आरोप है। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि कंपनी के ब्लास्ट के कारण उनके कच्चे मकान के खपरैल और दीवारों में दरार आ जाती है। मगर कंपनी द्वारा इसका कोई भी समाधान नहीं किया जाता। जानकारी के अनुसार ग्रामीण आज सुबह से आर्थिक नाकेबंदी करते हुए सडक़ किनारे डीसीपीपी गेट के पास धरना दे रहे हैं। जिससे खदान के अंदर जाने वाली गाडिय़ां और फ्लाई ऐश परिवहन पर लगे सैकड़ों गाडिय़ों के पहिए थम गए हैं। जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है और लिबरा तक गाडिय़ों की लंबी कतार सडक़ के दोनों किनारो पर लग गई थी।
जेएसपीएल डीसीपीपी प्लांट के बाहर पीडि़त ग्रामीणों ने की नाकेबंदी
