रायगढ़. ढाबा संचालक ने एक युवक को ढाबा में काम करने के लिए बुलाया, लेकिन उक्त युवक ने जब काम करने से मना किया तो संचालक और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट किया।
इस संबध्ंा में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली निवासी लालजीत सोनार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात करीब 10 बजे क्षेत्र के निगरानी बदमाश मनोज झरिया ने फोन कर अपने ढाबा पर बुलाया और जबरन काम करने का दबाव डालने लगा, इस दौरान जब पीडित लालजीत ने मना किया तो मनोज और उसके ढाबा कर्मचारी सुनील ने गाली-गलौच करते हुए डंडे और लात-घूसों से जमकर पीटाई किया, साथ ही धारदार हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी देने लगे, इससे लालजीत वहां से किसी तरह भाग कर थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल कराते हुए आरोपियों की तलाश की इस दौरान मनोज झरिया के ढाबा पर दबिश देकर मनोज कुमार झरिया और उसके कर्मचारी को पकडकऱ पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त डंडा और लोहे का तलवारनुमा हथियार बरामद दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, दो पकड़ाए
