रायगढ़। बिहार चुनाव प्रचार के दौरान इंडी गंठबंधन के मंच से प्रधान मंत्री मोदी जी की सौ वर्षीय स्वर्गीय माता जी के संबंध में की गई अमर्यादित टिप्पणी पर मीडिया को दिए बयान में वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी का सार्वजनिक जीवन का पल-पल देश सेवा के लिए समर्पित रहा है। परिवार वाद, भाई भतीजावाद से परे निज स्वार्थों से ऊपर उठते हुए मोदी जी दशकों से मां भारती की सेवा कर रहे है। देश की जनता भी भली भांति मोदी जी के सेवा भाव को बेहतर तरीके से समझती हैं यही वजह है कि जब से मोदी जी चुनावी राजनीति में आए हैं देश की जनता ने उन्हें दिल खोलकर आशीर्वाद दे रही है। वही कुसंस्कारी विपक्ष जब जब अपने खराब संस्कारों के तहत मोदी जी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग करता है तो देश की जनता मजबूती के साथ ऐसे नकारात्मक एवं राष्ट्र विरोधी विपक्षी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देती है। बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भी विपक्ष गंठबंधन ने मोदी जी की स्वर्गीय माता जी के लिए अमर्यादित भाषा का चयन कर नकारात्मक बयान बाजी की है बिहार की जनता ताकत जोश के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान कर नकारात्मक ताकतों को जवाब देगी।