रायगढ़. जिले में चल रही रेत की अवैध परिहन पर पंूजीपथरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि बरसात शुरू होने के बाद जिले में रेत की अवैध परिवहन जोरों पर चल रहा है, जो रायल्टी चोरी के साथ खनिज विभाग को भी चूना लगा रहे हैं। ऐसे में लगातार आ रही शिकायत के बाद रविवार को पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए सरायपाली बाजार चौक पर जांच के लिए भेजा था, इस दौरान एक के बाद एक 9 टैक्टर रेत लेकर पहुंचे, जिसे जांच किया गया तो बिना रायल्टी के रेत परिवहन करते पाया गया। ऐसे में वाहन चलकों से रायल्टी के बारे में पुलिस ने पूछताछ किया तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी पर धारा 106 (1) बीनएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना खनिज विभाग को दी है।
पकड़े गए ट्रैक्टर और चालक
पुलिस द्वारा पकड़े गए महेंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-13 एक्स 7801 चालक धनेश्वर निषाद (गुरदा, थाना खरसिया), महेंद्रा टैक्टर सीजी-13 एएम 9156 – चालक पवन कुमार राठिया (कुकरीचोरी, थाना छाल), महेंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-13 एस 8723- चालक तरुण कुमार डनसेना निवासी बरभौना, मैक्सी ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-13 एटी 0954-चालक लेखराम राठिया निवासी बरभौना, महेंद्रा ट्रैक्टर बिना नंबर चालक लाल कुमार पटेल निवासी बरभौना, महेंद्रा टैक्टर सीजी-11 डीए 5182- चालक दिलेश्वर डनसेना निवासी बरभौना, महेंद्रा टैक्टर सीजी-13 बीसी 8169 -चालक भीमा डनसेना निवासी बरभौना, सोनालिका ट्रैक्टर बिना नंबर- चालक शेखरचंद डनसेना निवासी बरभौना, महेंद्रा टैक्टर सीजी-13 बीडी 2509 चालक धनंजय डनसेना निवासी बरभौना थाना छाल पर कार्रवाई हुई है।
टीम में ये रहे शामिल
रेत तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, आदिकांत प्रधान, विक्रम कुजूर एवं अन्य हमराह स्टाफ शामिल रहे।
रेत की अवैध परिवहन करते 9 ट्रैक्टर जब्त, पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्रवाई
