रायगढ़। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शहर में जहां जगह-जगह भव्य पंडाल लगाकर सार्वजनिक रूप से मां दुर्गा की उपासना का पर्व श्रद्धालु भक्तों और समितियों के द्वारा भक्ति भाव से किया जा रहा है। तो वहीं कुछ स्थानों पर पंडालों की विशेष साज सज्जा और बेहतरीन लाईटिंग दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इन दुर्गा पंडालों पर बड़ी संख्या में लोग नये आकर्षण का लुत्फ उठाने के लिये पहुंच रहे हैं। इन्हीं में से एक अलग तरह का पंडाल गांजा चौक पुरानी बस्ती में बनाया गया है। जहां पंच मेवे से पंडाल का निर्माण किया गया है और इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सास्कृतिक मंच के द्वारा पुरानी बस्ती गांजा चौक में विगत कई बरसो से समिति के द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह का पूजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष समिति के द्वारा पंच मेवे से मां दुर्गा के पंडाल का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। यह पंडाल बन कर तैयार होनें के बाद इन दिनों शहर में लगे पंडालों तथा विशाल मूर्तियों के दर्शन के लिये निकलने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पंडाल में पंच मेवों में से काजू, किस्मिस बदाम, छुहारा और मखाना का प्रयोग किया गया है। बाहर से आये कलाकारों के द्वारा इन पंच मेवो को पंडाल और मंदिर की शक्ल में आकृति देकर विशेष रूप से सजाया गया है। इस पंडाल में लगभग सवा सौ किलो पंच मेवो का उपयोग किया गया है। एक अलग तरह का पंडाल होनें के कारण लोग बड़ी संख्या में इसे देखने के लिये और माता रानी के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं। खासकर महिलाओं और बच्चों को यहां विशेष रूप से पंडाल में पहुंचकर इस पंडाल को देर तक निहारते देखा जा रहा है।
गौरतलब रहे कि प्रति वर्ष की भांति इस साल भी शहर में 40 से 50 स्थानों पर चौक-चौराहो तथा तिराहो में सार्वजनिक रूप से भव्य पंडाल बनाकर यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हुए चारो तरफ रंगे बिरंगी झालरों से आकर्षक साज सज्जा की गई है। इनमें एक तरफ जहां चक्रधर नगर क्षेत्र में लालकिला, कोतरा रोड दशरथ पान ठेला के साथ केदारनाथ, सांवडिया बिल्डिंग परिसर में युवक संघ द्वारा बनाया गया नालंदा परिसर, सहित कई पंडाल भव्य और आकर्षक बने होनें के कारण लोग इन्हें देखने के लिये बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं वहीं हंडी चौक, थाना रोड, पैलेश रोड, कोतरा रोड, गांधी गंज, स्टेशन रोड, दरोगापारा, तथा बोईरदादर चौक में दुर्गा पंडालों के चारो ओर भव्य और आकर्षक लाईटिंग की व्यवस्था को देखने भी बडी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।
पंच मेवो से बना गांजा चौक का दुर्गा पंडाल बना आकर्षण का केन्द्र
बाहर से आये कलाकारों ने सवा सौ किलो पंच मेवे से बनाया अनोखा पंडाल
