रायगढ़। बीते दिनों जिला मुख्यालय में स्थित श्याम मंदिर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को आखिरकार रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 जुलाई की रात एक आरोपी के द्वारा श्याम मंदिर में घुसकर नगदी रकम के अलावा आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अज्ञात आरोपी को दबोचने रायगढ़ पुलिस की कई टीम बनाकर जांच की जा रही थी। इसी बीच अंतत: 8 दिन बाद रायगढ़ पुलिस टीम ने हजारों सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल और लोगों से पुछताछ के बाद आखिरकार चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के पास से भगवान पर चढ़ाये गए सोने का मुकुट, श्रृंगार के गहने और 2 दान-पेटी से चुराये पैसे को बरामद कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि संभवत: कल बिलासपुर संभाग के आईजी संजीव शुक्ला की उपस्थिति में प्रेस कांन्फ्रेस करके पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया में डाला पोस्ट
रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा है कि रायगढ़ के श्याम मंदिर में चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है। मंदिर से चुराए गए हमारे आराध्य के मुकुट सहित सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
श्याम मंदिर में चोरी करने वाला पकड़ाया
आईजी की उपस्थिति में कल हो सकता है खुलासा, वित्त मंत्री ने भी सोशल मीडिया में डाला पोस्ट
