रायगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर को सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होना है इस हेतु आज जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ के सभागार में श्री जितेन्द्र कुमार जैन प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में तथा अन्य न्यायाधीश गण की उपस्थिति व श्रीमती अंकिता मुदलियार,सचिव डी.एल.एस.ए. के नेतृत्व में बैंक एवं फाइनेंस की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में भारतीय स्टेट, ग्रमीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, बजाज फाइनेंस लिमिटेट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस दूर संचार विभाग को बुलाया गया। जिसमें नेशनल लोक अदालत 2024 की रणनीति तैयार की गई। नेशनल लोक अदालत 2024 को सफल बनाने हेतु तथा अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकरण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, पानी एवं विद्युत बकाया तथा बैंक रिकवरी के मामले को निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर हुई बैंकों के साथ बैठक
