रायगढ़. रविवार को दोपहर में एक ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं बस में सवार करीब 12 यात्रियों को हल्की चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह रायगढ़ केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से कापू जाने के लिए पूर्णागिरी बस रवाना हुई थी, जो करीब 12 बजे के आसपास जब बस चिराईपानी के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से उसका टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उक्त हादसा होते ही वहां कोहराम की स्थिति बन गई, जिसे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दिया। इससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले बस में फंसे चालक को नीचे उतारा, लेकिन उसके पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह खड़ा नहीं हो पा रहा था। साथ ही बस में सवार अन्य घायल यात्रियों को उतारकर तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से यात्रियों को हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन बस चालक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
इन यात्रियों को आई चोट
बस में बैठे घायल यात्रियों में सत्यम चौहान, प्रहलाद कुमार, मुनेश्वर नाग, हर्षिता नाग, मयैरा नाग, टिंगो मिंज, अमित चतुर्वेदी, सरस्वती चतुर्वेदी, सोमा यादव, मूलचंद यादव और अनुपम मिश्रा को हल्की चोटें आईं है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी यात्रियों को दूसरे बस से रवाना किया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक को हल्की नुकसान हुआ है, ऐसे में फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ट्रक व पूर्णागिरी बस में भिड़ंत, बस चालक समेत 12 यात्री घायल



