सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक लिया, जिसमें एसडीएम प्रखर चंद्राकर (स्वास्थ्य विभाग के ओआईसी), जिले के सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, बीएमओ डॉ रामलाल सिदार, डॉ अवधेश पाणीग्राही, डॉ पटेल, आरएमए ओमप्रकाश कुर्रे, चंद्र कुमार पटेल, डीपीएम एन एल इज़ारदार, डॉ इंदु सोनवानी सहित जिले की विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी डॉक्टर उपस्थित थे। बैठक में गर्भवती माता (एएनसी) का 100 प्रतिशत पंजीयन कर उनके चार प्रकार के एनएससी जांच को बढ़ावा देने, एनएससी चेकअप के जिले में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।
विकासखंड बिलाईगढ़ में हाई रिस्क गर्भवती माताओं का चिन्हांकन कम होने से कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक माह के 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सभी हाई रिस्क गर्भवती माताओं को रेगुलर चेकअप करने, उनकी काउंसलिंग करने के निर्देश दिए जिसमें सुरक्षित संस्थागत प्रसव हो सके ताकि मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जा सके। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के तीनों विकासखंड में नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा ना छूटे, पूर्ण टीकाकरण हो। इसके लिए नियमित आंगनबाड़ी के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर में जिले में टीबी राष्ट्रीय क्षय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु टीम का शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से स्कूल आंगनबाड़ी तथा छात्रावास में स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, गैर संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम का सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले में कुष्ठ रोगियों की संस्था ज्यादा है इसे और अधिक से अधिक ग्राम पंचायत तथा स्वसहायता समिति के साथ मिलकर अधिक से अधिक मरीजों को चिन्हित करने के निर्देशित किए ताकि समय पर उसका इलाज शुरू किया जा सके। कलेक्टर ने जिले के आयुष्मान कार्ड तथा बुजुर्ग 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर ग्राम पंचायतों के सहयोग से बड़ी संख्या में आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की निर्देश दिए और इसका उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सभी अस्पतालों में करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ संजय ने मौसमी बीमारी के रोकथाम के लिए कहा कि सामुदायिक सहित प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र में भी सही समय पर अस्पताल खोलें। साथ ही प्रभारी डॉक्टर, नर्स आदि अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहे ताकि मरीजों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने मौसमी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहकर कार्य करने की निर्देश दिए। दवाईयां, सभी एंबुलेंस, 108 वाहन, महतारी एम्बुलेंस की स्थिति ठीक रहे, यह सुनिश्चित करें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य विभाग विभाग का बैठक
आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदना कार्ड की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
