रायगढ़. शहर के केलो नदी किनारे बादाम पेड़ में एक टेंट कर्मचारी की फांसी पर लटकी लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के केलो नदी किनारे खर्राघाट रपटा के पास बादाम पेंड में एक युवक की लाश लटकी थी। इस दौरान रविवार को सुबह करीब 5 बजे जब आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में फैल गई, इससे वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारते हुए उसकी पहचान कराने मौजूद लोगों से चर्चा की गई तो पता चला कि उक्त मृतक बेलादुला के खर्राघाट मोहल्ले के रहने वाला शंकर भुईया पिता स्व. गौरांगों भुईया (32 वर्ष) है जो एक टेंट हाउस मतें काम करता था। ऐसे में पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए पूछताछ किया तो पता चला कि शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे शंकर अपने घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था, और रात में अपनी मौसी के घर खाना खा कर घर जाने के लिए निकला, लेकिन वह पूरी रात घर नहीं पहुंचा, और सुबह में उसकी लाश पेंड़ में लटकी मिली है। ऐसे में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी था, ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
केलो नदी किनारे पेड़ पर लटकी मिली युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
