रायगढ़। शहर के पंडरीपानी स्थित राज्य प्रसिद्ध श्री शक्ति पीठ्म माता महालक्ष्मी मंदिर में लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में व सभी सदस्यों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात अब क्लब के सामाजिक जनहित कार्यों की शुरुआत होगी और सभी सदस्यों की पहल से इसे नव्यता और भव्यता दी जाएगी। वहीं कार्य प्रारंभ पूर्व माता महालक्ष्मी मंदिर में मंदिर के प्रमुख आचार्य सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री के सानिध्य में सभी सदस्यगण गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विधिवत ढंग से पूजा कर जनहित कार्य की शुरुआत करेंगे साथ ही श्रद्धा से महाभंडारा का आयोजन भी आज 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है।जिसमें शहर के सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि इस पुनीत महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें। वहीं महाभंडारा के आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी सहित रायगढ़ प्राइड क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।