वेतन बढ़ा पर नहीं मिल रहा लाभ

रायगढ़। बढ़ा हुआ वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने निगम के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया था, इस दौरान उनका कहना था कि अगर सोमवार तक इनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
गौरतलब हो कि वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर निगम के सफाई कर्मचारी बीच-बीच में विरोध-प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में पहले इनको संविदा पर रखा गया, जिससे इनको कलेक्टर दर पर भुगतान हो रहा था, लेकिन बीच में निगम द्वारा सभी संविदा से हटाकर बाबूनगर कल्याण समिति शबिना कंट्रक्शन के अंडर में डाल दिया गया, लेकिन इनको कलेक्टर दर पर ही भुगतान किया जा रहा था। ऐसे में हर कर्मचारी को करीब 9 हजार रुपए वेतन मिल रहा था। ऐसे में इनके प्रदर्शन के बाद शासन से करीब चार हजार रुपए प्रति कर्मचारी बढ़ाया गया है, लेकिन निगम द्वारा यह बोलकर इनको इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है कि बढ़ा हुआ वेतन सिर्फ संविदा कर्मचारियों को ही मिलेगा। ऐसे में सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इनकी नियुक्ति संविदा में ही हुआ था, लेकिन इनको क्यों ठेका में डाला गया और डाला गया है तब भी इनको कलेक्टर दर पर ही वेतन मिल रहा है, ऐसे में इनको बढ़ा हुआ वेतन मिलना चाहिए, जिसको लेकर राजेंद्र कंसारी ने बताया कि अभी नगर निगम को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया गया है, ऐसे में अगर सोमवार तक इस पर विचार नहीं किया गया तो मंगलवार से सभी 360 सफाई कामगार हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी नगर निगम को होगी।