रायगढ़। विनोबानगर बोईरदादर निवासी एक परिवार के साथ आधी रात को कुछ लोगों द्वारा जबरन घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर घर मे ताला जड़ दीया गया , इसको लेकर पीडि़त परिवार आज कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची।
पीडि़त परिवार के लोग ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे परिवार के द्वारा बताया गया कि 50 वर्ष से अधिक समय हो चूका जो अपने परिवार सहित बिनोबा नगर स्थित मकान में रहते है तथा मजदूरी कर अपना पालन पोषण करती थी जिस मकान को उन्ही के परिवार के एक सदस्य द्वारा बिना जनकारी दिए बेच दिया गया जिसके बाद 2 सितंबर की रात 2 बजे अपनी बहन परिवार सहित अपने मकान में थे तभी एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ कुछ अज्ञात लोगो को लेकर लाठी डण्डा और हथियार सहित जबरन घर में घुस कर नोनीबाई, शांति बाई, मित्रभानू, गुदुम तथा परसन के साथ लात-घुसा और अपने साथ लाए लाठी डण्डा से बुरी तरह मारपीट किया गया और घर से बाहर निकाल कर घर में जबरन ताला लगा दिया गया जिसको लेकर हम लोग के द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखाने गए थे कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टा हम लोगो को ही खरी खोटी सुनाई गईं पीडि़त परिवार आज अपनी दुखड़ा लेकर कलेक्टर साहब के पास पहुंचे और न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
आधी रात घर घुसकर मारपीट, घर में जड़ा ताला
पीडि़ता फरियाद लेकर पहुंची जिलाधीश के पास
