रायगढ़। रामभाटा स्थित नगर की प्रतिष्ठित फर्म अग्रसेन टेंट के संचालक बाबूलाल अग्रवाल का आज निधन हो गया। वे बिहारी अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल और स्व. वासुदेव अग्रवाल के भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र शशिकांत अग्रवाल,शशांक अग्रवाल और एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।उनकी अंतिम यात्रा कल गुरुवार 4 जनवरी को सुबह 10रू00 बजे संजय मैदान रामभाटा स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।



