रायगढ। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से हर वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम जितना ज्यादा मिलकर इस महाअभियान को गति देंगे उतना ही ज्यादा इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा और पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इसलिए इस महाअभियान से जुडक़र हर उम्र के लोग अपनी सहभागिता जरुर दें।
वृक्षारोपण व पर्यावरण के इस महाअभियान के अंतर्गत टीम प्रमुख रामयादव के नेतृत्व में टीम के सभी सदस्यों ने शहर के कौहाकुंडा शासकीय प्राथमिक विद्यालय छायादार और फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया। जिसमें नरेन्द्र कुमार प्रधान, प्रधानपाठक, श्रीमती रोशमा अनुजा लकड़ा स.शि.की विशेष उपस्थिति रही। इसी तरह डिग्री कॉलेज में भी वृक्षारोपण व पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें सहभागी बैंकर्स क्लब से श्री टी के घोष, शैलेश गुरु, निर्मल सिंह, देवतोष विश्वास, दिनेश श्रीवास्तव, प्राणेश बडगैय्या, किशोर कुमार होता, सत्यव्रत पंडा, संतोष होता, अभिज्ञान गंगोपाध्याय, अयोध्या सिंह ठाकुर, प्रमोद सराफ, कॉलेज से आनंद शर्मा, अंब्रेला मैडम, शशि सिदार सहित व टीम के सदस्यों की उपस्थिति रही।
प्राथमिक शाला कौहाकुंडा व डिग्री कॉलेज में किया गया पौधारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की पहल
