रायगढ़. बीती रात सडक़ किनारे खड़े स्कूटी चालक को एक हाइवा चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए उसे ठोकर मारकर सडक़ से लगे बाउंड्रीवाल से टकरा गई, इस हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रियापारा निवासी भूवन श्रीवास पिता स्व. कन्हैयालाल श्रीवास (32 वर्ष) सैलून में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में मंगलवार को सुबह उसने बंगला हेयर सैलून में काम करने के लिए गया था, जहां से रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद होने के बाद उसने अपनी शोल्ड स्कूटी से घर आने के लिए निकला था, इस दौरान सर्किट हाउस रोड स्थित वाटर वल्र्ड चौक के पास पहुंचा तो किसी काम से सडक़ किनारे खड़ा हो गया था। तभी रात करीब 9 बजे उर्दना चौक की तरफ से सर्किट हाउस की ओर आ रही हाइवा के चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और मोड़ पर सडक़ किनारे स्कूटी के साथ खड़े भूवन श्रीवास को ऐसा टक्कर मारा कि वह दूर जा गिरा, साथ ही हाइवा अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक स्थित एक बाउंड्रीवाल से टकरा गई। उक्त हादसे के बाद हाइवा चालक ने वाहन को वहीं पर छोडकऱ फरार हो गया। साथ ही घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया तो भूवन श्रीवास का छोटा भाई रोहित मौके पर पहुंचा और उसे उठाकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरेां ने उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया, इससे वहां लेकर पहुंचे तो डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को सुबह घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
घटना के बाद लोग की भीड़ इक_ा हो गई
सडक़ हादसे में भुवन के चेहरे, नाक, कान और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत वहां पहुंच गए और किसी तरह भुवन को आर. पटेल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिंदल अस्पताल भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर ट्रेलर वाहन का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ धारा 184-एमओटी और 106(1)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाइवा की जबरदस्त ठोकर से स्कूटी सवार युवक की मौत
सैलून से काम कर घर लौट रहा था, रामपुर क्षेत्र की घटना



