रायगढ़। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खेमराज नायक अपने क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहते है उनकी सक्रियता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वे अपने क्षेत्रवासियों से जुडे सभी समस्या को मुखर हो कर शासन व प्रशासन के बीच बेबाकी से विषय रखते दिखते है वैसे ही एक समस्या ग्राम पंचायत कोड़ातराई के आश्रित ग्राम गोहडिडीपा का था। ग्राम गोहडिडीपा के बीच बस्ती मार्ग में सडक़ कम गड्ढा ज्यादा होने के कारण लोगों को आवागमन में बहुत दिक्कतें हो रही थी, वहां के निवासी सतीश नायक ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खेमराज नायक को इस समस्या से अवगत कराया। खेमराज नायक ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं चलकर देखा और उनकी पहल व सक्रियता के कारण मात्र तीन दिन में रास्ता को ठीक करवाया गया। बजरी गिटटी डालकर गड्ढों को भरा गया है। साथ ही कुछ महिनों में यह सडक़ को अच्छी गुणवत्तापूर्ण तरीके से पक्का सडक़ बनाये जाने का आश्वसन भी दिया गया है। खेमराज की तत्परता व सक्रियता को देखकर गोहडीडिपा ग्रामवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।