रायगढ़। बीती रात ओम ज्वेलर्स के संचालक एक बैग में ज्वेलरी को रखकर दुकान बंद कर रहा था, इस दौरान एक बाइक में दो युवक आए और गहने से भरे साढ़े 31 लाख रुपए के ज्वेलरी को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज के आधार पर नाकेबंदी किया गया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया निवासी नटवर अग्रवाल विगत छह साल से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सरलाबिला में रहकर चक्रधरनगर चौक में ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करता है। ऐसे में मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे उसने एक बैग में रुपए और दूसरे बैग में सोने-चांदी के करीब 31 लाख 50 हजार रुपए के ज्वेलरी को भरकर दुकान के बाहर महिला कर्मचारी के हाथ में पकड़ाकर दुकान को बंद करा रहा था, इस एक बाइक में दो नकाबपोश युवक आए और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात से भरे बैग को लूटकर भाग निकले। ऐसे में ज्वेलर्स संचालक ने घटना की जानकारी तत्काल चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे कुछ ही देर में पुलिस टीम के साथ एसपी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मौके का जायजा लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैंमरों की जांच शुरू की, जिसमें बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, लेकिन रात हो जाने की वजह से मुल्जिमों को दबोचने की पुलिस की अब तक की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई है। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक में काफी तेज गति से आए और ओवरटेक करने के अंदाज में श्री ओम ज्वेलर्स दुकान के सामने प हुंच कर महिला स्टाफ से जबरिया सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर गायब हो गए।
सीसीटीवी से चल रही जांच
सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पुलिस को पता चला है कि उक्त नकाबपोश लुटेरे जमुना ईन चौक के पास बायीं ओर के रास्ते से भागे हैं। पुलिस अब इन इलाकों की खाक छान रही है ताकि बदमाशों का कोई क्लू मिल सके। हालांकि पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही रात में ही एसपी के निर्देश पर टीम भी गठित कर दी गई है, जो लगातार इनकी पतासाजी कर रहे हैं।
चक्रधरनगर चौक स्थित ओम ज्वेलर्स से बीती रात 31 लाख 50 हजार रुपए की लूट हुई है। जिससे लगातार जांच चल रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आकाश मरकाम एएसपी, रायगढ़
ओम ज्वेलर्स से साढ़े 31 लाख रुपए के ज्वेलरी की लूट
बाइक में सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने पुलिस मार रही हाथ-पांव
