रायगढ़। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार नवा खाई जब पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, उसी दिन लैलूंगा के नवीन कुंजारा निवासी नरेश गुप्ता पिता मंगलू गुप्ता अपने हक और न्याय के लिए भूखे पेट तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए। यह दृश्य प्रशासनिक तंत्र और शासन व्यवस्था की पोल खोलता हुआ दिखाई दिया। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक गरीब और पीडि़त परिवार अपनी आवाज उठाने के लिए त्योहारों के दिन भी सडक़ पर उतरने मजबूर होंग?