रायगढ़। जिले में 3 लोगों ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर के साथ मारपीट करते हुए 5 हजार रुपए लूट ले गए। पीडि़त का आरोप है कि थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे वह बुधवार को एसपी दफ्तर पहुंचा और स्क्क से शिकायत की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
यह मामला लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोतरा का है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमसाय यादव (52) शासकीय प्राथमिक शाला देवगुड़ीपारा पोतरा में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे जशपुर जिले के ग्राम सुरंगपानी निवासी अमन गुप्ता, उसका भाई सागर गुप्ता और एक अन्य युवक स्कूल पहुंचे।
तीनों ने किसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज किया, फिर हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी। पीडि़त का आरोप है कि मारपीट के दौरान शर्ट की जेब में रखे 5 हजार रुपए भी आरोपियों ने निकाल लिए। इस घटना को स्कूल की रसोइया और बच्चों ने देखा है। पीडि़त को चोटें भी आई हैं।
रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसपी को सौंपा आवेदन
पीडि़त ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वह लैलूंगा थाना पहुंचा, लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने मंगलवार को रायगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लैलूंगा पुलिस ने देर शाम आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पैसे लेन-देन का मामला
प्रेमसाय यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे उनके बेटे की ओर से आरोपियों से लिए गए पैसे की लेन-देन की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने उनसे कितने पैसे लिए थे, यह जानकारी मैं जुटा रहा हूँ। संभवत: इसी बात को लेकर यह हमला किया गया।
हेड मास्टर को 3 लोगों ने पीटा, 5 हजार भी लूट लिए, पीडि़त ने एसपी से शिकायत
हेड मास्टर को 3 लोगों ने पीटा, 5 हजार भी लूट लिए, पीडि़त ने एसपी से शिकायत
