सक्ती। जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर (131 फीट) की ऊंचाई से अचानक गिर गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक और घायल मजदूर उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त लिफ्ट में कुल 10 मजदूर सवार थे। वे सभी प्लांट की पांचवीं मंजिल (करीब 75 मीटर ऊंची) तक जा रहे थे। लेकिन जब लिफ्ट 40 मीटर तक पहुंची, तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। गिरते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। बाद में एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूरों को डभरा से रायगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजन और मजदूरों ने किया हंगामा
हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन और अन्य मजदूर प्लांट गेट के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, प्लांट प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।
बॉयलर में मेंटेनेंस के दौरान हादसा
सक्ती एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं। सभी मजदूर बॉयलर की मरम्मत के कार्य में लगे थे। हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश फैल गया। स्थिति को देखते हुए डभरा पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मौके पर मौजूद है।
घटना में इनकी हुई मौत
मृतकों में अंजनी कुमार कनोजिया (29 साल) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, मिश्री लाल (45 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, बबलू प्रसाद गुप्ता (26 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश तथा रविंद्र कुमार (35 वर्ष) झारखंड शामिल है।
इनका चल रहा उपचार
वहीं घायलों में विजय सिंह (32 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, रामसिंह (27 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, संजय कुमार (22 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, रामकेश (26 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, बलराम (38 वर्ष) सोनभद्र उत्तरप्रदेश, रतन सिंह (34 वर्ष) उत्तरप्रदेश का जिंदल अस्पताल में उपचार जारी है।
मजदूर बोले- प्रबंधन की लापरवाही
स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पॉवर प्लांट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मजदूर में आक्रोश है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
हमारी मांग है कि कंपनी और शासन- प्रशासन पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा राशि दें, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परवरिश में कोई परेशानी न हो।
संतोष कुमार, मृतक अंजनी के भाई
फैक्ट्री प्रबंधन मृतकों के परिजनों के संपर्क में है। हादसे में 4 मजूदरों की मौत हुई है। दो की मौके परही और दो की इलाज के दौरान। 6 घायल मजदूरों मे से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। घटना की जांच जारी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुशांतो बनर्जी, डीएसपी रायगढ़
आरोपियों में ये शामिल
कंपनी की ओनर / डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम
डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल
प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर (नाम दर्ज किया जाना है)
फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव
बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल
सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत
पीएंडएम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि
लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।