रायगढ़. जिले मे हो रहे लगातार चोरी व लूट की घटनाओं को देखते हुए इन दिनों पुलिस मुसाफिरी जांच अभियान चल रही है। इस दौरान लैलूंगा पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ कर उनके रिकार्ड का जांच किया है।
इस संबंध में लैलूंगा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की नियमित मुसाफिरी दर्ज नहीं होने से चोरी, लूट जैसी वारदातें होते रहती है। वहीं बाहरी लोगों द्वारा अक्सर सुने मकान और कम सदस्य वाले परिवारों पर नजर रखकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए बाहरी लोगों को पतासाजी का अभियान चलाते हुए किराये में रहने वाले फेरी वाले, कबाड़ी का कार्य करने वाले, गैस सिलेंडर बनाने वाले सहित अन्य मुसाफिरों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। साथ उनके पूरे रिकार्ड पता करके मुसाफिरी दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही मकान मालिकों को भी हिदायत दिया गया है कि बाहर से आकर किराया में रहने वाले लोगों का पूरा रिकॉड रख कर थाना में सबसे पहले मुसाफिर दर्ज कराकर मकान किराए में दिया जाए।
साथ ही थाना प्रभारी मोहन भारद्धाज ने बताया कि इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी लोग छोटे-छोटे व्यवसाय करने के बहाने आकर क्षेत्र में रह रहे हैं और सोने-चांदी चमकाने, जुड़ी-बूटी बेचने, राशि वाला नग बेचने का धंधा कर रहे हैं। साथ ही ये लोग किराए का मकान लेकर या फिर खुले स्थानों में तंबू लगाकर रहते हैं। इस बीच वे दुकानों और मकानों का रेकी करते हैं इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम फरार हो जाते हैं। जिससे इनको पकड़ा भी मुश्किल होता है। जिसको ध्यान में रखते हुए इनकी मुसाफिरी दर्ज की जा रही है, ताकि अगर इस तरह की घटना होती है तो इनसे पूछताछ किया जा सके।
मुसाफिरी दर्ज कराने पुलिस ने चलाया अभियान
