रायगढ़। बीती रात एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे माजदा चालक की मौत हो गई तो वहीं उसमें सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार (27 जनवरी) ग्राम अयोध्यापुरी कोरबा से पौलूस सोरेंग का बारात जिला सिमडेगा झारखंड गया था, जिससे कोरबा के जमनीपाली-दर्री निवासी मनोज मिंज माजदा वाहन कई लोगों को बैठाकर बारात में गया था। शादी खत्म होने के बाद बुधवार 28 जनवरी को रात करीब 8 बजे कोरबा आने के लिए सभी लोग निकले थे। इस दौरान माजदा वाहन को मनोज चला चला रहा था और सामने में निर्मल मिंज, जोसेफ सोरेंग, वालटन बैठै थे। साथ ही वाहन में दहेज में मिले सामान लोड था, जिसके देख-रेख के लिए पीछे में रोशन खाखा, सुमित मिंज, अनिकेत खाखा व अन्य लोग सवार थे। ऐसे में माजदा चालक वाहन को देर रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बैहामुड़ा के आगे छाल मेन रोड पर पहुंचा था, तभी सामने से एक ट्रक चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए माजदा को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे माजदा वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक मनोज मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। रात में दोनों वाहनों के जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी घरघोड़ा पुलिस को देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। साथ ही पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर मृतक मनोज मिंज के शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजा, जहां गुरुवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
माजदा और ट्रक में आमने-सामने भिडं़त, चालक की मौत



