रायगढ़। नगर की प्रतिष्टित फर्म रामकिशन दास जगन्नाथ परिवार के कैलाश बेरीवाल का आज सुबह रायपुर में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। वे प्रमोद बेरीवाल, अनिल बेरीवाल, प्रदीप बेरीवाल और मुकेश बेरीवाल के भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र अमन बेरीवाल (बिट्टू), आकाश बेरीवाल (बाबू) और एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल 18 अगस्त को प्रात: 10 बजे उनके पुराना सदर बाजार गांजा चौक रोड स्थित निवास से निकाली जाएगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।



