रायगढ़। विधायक ओपी चौधरी ने नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान जांजगीर चांपा ग्राम हसौद निवासी कमलेश साहू के निधन पर शोक जताते हुए कहा आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और प्रदेश आपके योगदान को नही भूलेगा। ओपी चौधरी ने नक्सली हमले को कायरतापूर्ण ढंग से निर्मम हमला निरूपित किया है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के वीर जवान कमलेश साहू (बैच 2018) जांजगीर चांपा के ग्राम हसौद के निवासी थे। ओपी ने ईश्वर से इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
शहीद जवान कमलेश साहू की मृत्यु पर ओपी ने शोक जताया

By
lochan Gupta
