रायगढ़। शहर की प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी अनन्या ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम में चयनित होकर परिवार व शहर का मान बढ़ायी है। जानकारी के मुताबिक आल इंडिया फुटबॉल फ़ेडरेशन के जूनियर नेशनल के लिए अनन्या गुप्ता का 21 दिनों तक कोरबा में कोचिंग कैम्प में रहने के बाद छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम में सिलेक्शन हुआ। छत्तीसगढ़ की बनी सुपर खिलाड़ी- होनहार अनन्या गुप्ता शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति व यूनिवर्सल स्टोर्स के संचालक विजय गुप्ता उर्फ काजू गुप्ता की सुपुत्री है। श्री गुप्ता की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये भी उच्च कोटि के उम्दा फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। वहीं इनकी व परिवार की इच्छा है कि अनन्या अच्छी खिलाड़ी के तौर पर फुटबॉल में राष्ट्रीय टीम मे अपनी जगह बनाए।
दा फुटबॉल क्लब में ली कोचिंग- जिले व परिवार का नाम रौशन की होनहार खिलाड़ी अनन्या, रायगढ़ की कोचिंग में पिछले एक सालों से दा फुटबॉल एकेडेमी एंड क्लब में चल रही है। जिसमें अनन्या यू एफ आ लाइसेंस कोच कुणाल अग्रवाल के अंडर ट्रेन हो रही है। फुटबॉल संघ ने दी बधाई- वहीं हीरो नेशनल चैंपियन में छत्तीसगढ़ की टीम ग्रुप बी में असम , गुजरात और मेघालय की टीमो से खिलाड़ी अनन्या का सामना होगा। इस शानदार कामयाबी के लिए उनको खेल व भविष्य के लिए जिला फुटबॉल संघ ने भी हृदय से शुभकामनाएं दी है। साथ ही सभी मित्रगण व तमाम परिजन भी अत्यंत हर्षित हैं।
अनन्या गुप्ता का अंडर 14 सब हीरो जूनियर फुटबॉल नेशनल में हुआ चयन, पूरा जिला हुआ गौरवान्वित
