रायगढ़. एक छात्र ने अज्ञात कारण से अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली स्थित जिंदल के हिलव्यू कालोनी निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा पिता राकेश शर्मा (20 वर्ष) शुक्रवार शाम को अपने कमरे में पंखा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक का पिता राकेश शर्मा विगत कई सालों से जिंदल प्लांट में फायर विभाग में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है, ऐसे में मृतक सूर्य प्रकाश बीए फस्ट ईयर में एडमिशन कराकर कुछ दिन कालेज गया फिर बंद कर दिया। तब से वह घर पर ही रहता था। ऐसे में शुक्रवार को दोपहर में उसके पिता और बड़ा भाई जिंदल कंपनी में काम करने चले गए, जिससे उसने अपने कमरे में जाकर सो गया, इस दौरान जब शाम सात बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसके कमरे गए तो वह पंखे में फांसी पर लटका हुआ था, जिससे उसे आनन-फानन में नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी उसके पिता को देते हुए उसे तत्काल जिंदल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि किन कारणों से उसने खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जिंदल कर्मचारी के बेटे फांसी लगाकर दी जान
