रायगढ़। डेंगू से हुई मौतों को चिंता जनक मानते हुए आज प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के शिष्ट मंडल से जिला प्रशासन से मुलाकात कर ग्यारह सूत्रीय सुझाव देते साथ मिलकर डेंगू को परास्त करने करने की अपील की। जिलाधीक्ष रायगढ़ के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से सौपे ज्ञापन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ओपी चौधरी ने डेंगू से हो रही मौतों को चिंताजनक बताया। जिलाधीश से हुई चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने कमर कस कर तैयार है। ओपी ने जिला प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ता आवश्यकता पडऩे पर बतौर वेलेंटियर कार्य करने को तैयार है। संकट के इस समय में निगम कर्मचारियों की चल रही हड़ताल पर भी जिला प्रशासन से चर्चा हुई जिस पर प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। डेंगू के खिलाफ लड़ाई के ओपी चौधरी ने एक लाख रुपए आर्थिक सहायता की सार्वजनिक घोषणा भी की इस राशि का उपयोग डेंगू के खिलाफ आवश्यकता पडऩे पर उपयोग किया जा सकेगा। डेंगू की रोकथाम हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने के संबंध में सौपे ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस शासन की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली की वजह से रायगढ़ जिला डेंगू के चपेट में आ गया है। इस संबंध में भाजपा ने पहले भी शासन का ध्यान आकृष्ट किया था लेकिन समय रहते एहतियाती कदम नहीं उठाये गये। जिसकी वजह से डेंगू जानलेवा हो गया जिसका खामियाजा जनता को जान देकर चुकाना पड़ रहा। डेंगू से तीन लोगों की मौत के साथ सैकड़ों लोगो के इसके चपेट में आकर जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। डेंगू अब महामारी बन रही है। इस भयावह स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार का सुस्त लापरवाह रवैया जिम्मेदार है। निगम सरकार ने डेंगू के नियंत्रण हेतु अब तक कोई ठोस पहल नही की। डेंगू की भयावह स्थिति से शहर वासियों को बचाने हेतु भाजपा द्वारा सुझाए उपाय बताए गए जिनमे एक उच्च अधिकारी की अगुवाई में जिला मुख्यालय में तत्काल एक टास्क फोर्स गठित कर डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाये जहां 24 घंटे जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध रहे।
बॉक्स
डेंगू के खिलाफ लड़ाई में ओपी द्वारा एक लाख आर्थिक सहयोग की घोषणा
यह पहला मौका है जब किसी महामारी के खिलाफ किसी नेता ने आर्थिक मदद की सार्वजनिक घोषणा की हो। अमूमन राजनीति से जुड़े नेताओ का आंदोलन धरना घेराव ज्ञापन बयान बाजी तक ही सीमित रहता है । ओपी पहले ऐसे राजनीतिज्ञ है जिन्होंने आम जनमानस की पीड़ा को महसूस किया और डेंगू के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद की सार्वजनिक घोषणा की। ओपी के इस निर्णय को रायगढ़ की राजनीति में सकारात्मक कदम की शुरुवात के रूप में देखा जा रहा है
डेंगू को लेकर ओपी चौधरी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन
डेंगू के खिलाफ लड़ाई में एक लाख रुपए आर्थिक सहायता की ओपी ने की घोषणा, साथ मिलकर डेंगू को परास्त करने ओपी की अपील
