रायगढ़। आंगनबाड़ी में रसोईया के काम करने वाली एक महिला ने किटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोरा निवासी पूर्णिमा यादव पति प्रसाद यादव (37 वर्ष) विगत लंबे समय से गांव के आंगनबाड़ी में रसोईया का काम करती थी। इस दौरान विगत कुछ माह से उसके पैर में दर्द होने के कारण काफी परेशान थी। ऐसे में विगत 29 नवंबर को उसका पति धान काटने चला गया, दो बच्चे स्कूल चले गए और एक बच्ची अपनी सहेली के घर चली गई, इस दौरान पूर्णिमा ने घर में खुद को अकेला पाकर दोपहर में कीटनाशक का सेवन कर ली। इस दौरान करीब डेढ़ बजे उसकी बेटी घर आई तो देखी कि जहर की सीसी फेकाया है और उसकी मां बेहोश पड़ी है। जिससे उसने तत्काल अपने पिता को बताई, जिससे उसने घर आया और अनान-फानन में उसे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा था, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिससे डाक्टरों ने शाम को उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान एक दिसंबर को शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है, ताकि जांच उपरांत मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।
आंगनबाड़ी रसोईया ने जहर सेवन कर की खुदकुशी
