रायगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायगढ़ में रोड-शो किए जाने से भाजपा में उत्साह का संचार हुआ है। रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन से समूची भाजपा बेहद उत्साहित है। राजनीति के जानकारों की माने तो गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी को लेकर दिए संकेत के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को हुए रोड-शो के दौरान भाजपा नेता सुनील रामदास सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। साथ ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता के बीच ओपी चौधरी को विधायक बनाने का आवाहन और जीत के बाद उन्हें बड़ा आदमी बनाने की बात से पार्टी इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हो गई है। बताया जाता है कि रोड शो के दौरान रथ पर सवार केंद्रीय गृहमंत्री का उद्बोधन इस बात का संकेत दे गया कि रायगढ़ सीट पर भाजपा की जीत से भविष्य की दिशा तय होगी। उस दौरान रोड-शो के रथ पर ओपी चौधरी के साथ भाजपा नेता सुनील रामदास भी मौजूद थे केंद्रीय गृहमंत्री के उद्बोधन को लेकर सुनील रामदास का कहना है कि रायगढ़ सीट भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पूर्व आईएएस का रायगढ़ सीट से पार्टी का प्रत्याशी होना और भी महत्वपूर्ण है। पार्टी इस सीट के अन्य जिले की अन्य सीटों पर ध्यान केंद्रित कर चुनाव मैदान में है। मुझे विश्वास है कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता और जिले की जनता ओपी चौधरी को पूर्ण समर्थन देकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंशा को पूरा करेगी।