रायगढ़। चिमनी गिरने से एक महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे गंभीर रूप से झुलसने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रैरूमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेजपुर निवासी कमलाबाई राठिया पति स्व. पुनीराम राठिया (54 वर्ष) विगत 23 जनवरी की शाम को परिजनों के साथ जमीन पर बैठकर दोनो बना रही थी। इस दौरान उसके पास रखा चिमनी से लौ तेज होने लगा, जिससे उसने उसे बुझाने का प्रयास किया तो चिमनी जमीन पर गिर गया, जिससे उसके साड़ी में आग पकड़ लिया। इस दौरान परिजन उसे बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतना तेजी से फैला कि कुछ ही समय में वह पूरी तरह से आग के लपटों में घिर गई, जिससे कमर के नीचे गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे परिजन उसे पहले धरमजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान बुधवार को दोपहर बाद उसकी स्थिति गंभीर होने लगी और शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
अग्निदग्धा की उपचार के दौरान हुई मौत

By
lochan Gupta
