रायगढ़। अदाणी फाउंडेशन ने ‘उत्थान’ परियोजना के तहत पुसौर प्रखण्ड के आठ सरकारी स्कूलों और तीन आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को खुशी बांटते हुए बाल दिवस मनाया। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत बाल दिवस उत्सव का आयोजन ग्राम आमलिभौना, बड़े भंडार, और जेवरीडीह में किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा संतुलन, निबंध लेखन, कविता, और ड्रॉइंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न खेलों को शामिल किया गया। जहां 500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में पूरी सक्रियता और उत्साह से भाग लिया।
बड़े भंडार गाँव के उप-सरपंच यशवंत प्रधान, छोटे भंडार गाँव की सरपंच श्रीमती सत्रुओ चौहान, बड़े भंडार के सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रमुख एस.एन. सीदार, एमएस बड़े भंडार के प्रमुख लिलाधर सीदार, पीएस जेवरडीह के प्रमुख दशरथी जांगड़े, पीएस सुपा के प्रमुख हुरदानंद पटेल, एमएस सुपा के प्रमुख पद्मलोचन पटेल, एमएस कथली के प्रमुख उपेंद्र नेगी, पीएस सरवानी के प्रमुख सेतु कुमार सीदार, घनश्याम पटेल, और स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस पहल के लिए यशवंत प्रधान नेअदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले उत्थान परियोजना के प्रभावी कार्य बताया और स्कूली छात्रों के शैक्षणिक विकास के महत्व पर जोर दिया। जबकि लिलाराम सीदार ने छात्रों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया और उनके स्कूल के छात्रों के समृद्धि में सहायक साबित करने के लिए अदाणी फाउंडेशन को श्रेय दिया। अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को नवोदय व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग का संचालन भी कर रहा है।
अदाणी फाउंडेशन ने स्कूलों में मनाया बाल दिवस
