रायगढ़। सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए साधुराम विद्या मंदिर, कोसमनारा (रायगढ़) के स्कूल बस चालक प्रेम दास महंत को रायपुर में आयोजित समारोह में ‘सारथी सम्मान’ से सम्मानित किया गया,यह सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री आदरणीय केदार कश्यप के करकमलों से प्रदान किया गया,ग्राम बायंग, पोस्ट कछार, जिला रायगढ़ निवासी प्रेम दास महंत (पिता स्व. धनी दास महंत) बीते 6 वर्षों से साधुराम विद्या मंदिर में स्कूल बस चालक के पद पर कार्यरत हैं,कुल 15 वर्षों के ड्राइविंग अनुभव के दौरान उन्होंने सदैव बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए,अनुकरणीय सेवाएं दी हैं।
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि स्कूल बस चालकों की भूमिका अत्यंत संवेदनशील होती है,और प्रेम दास महंत जैसे जिम्मेदार चालक समाज के लिए प्रेरणा हैं, उनके इस सम्मान से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है,सम्मान प्राप्ति पर विद्यालय प्रबंधन, सहकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रेम दास महंत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एसआरवीएम के स्कूल बस चालक प्रेम दास महंत किये गए सम्मानित
6 साल की निष्ठा, 15 साल के अनुभव को मिला सारथी सम्मान



