रायगढ़। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ जवानों ने विगत दो दिनों से रेलवे स्टेशन सहित आने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इनके साथ जिला पुलिस के डॉग दस्ता भी मौजूद है, जो स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घुमने वालों की कड़ाई से जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को लेकर बिलासपुर जोन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए रायगढ़ स्टेशन में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार के दिशा-निर्देश में सुबह से शाम तक रायगढ़ से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की जांच की जा रही है। इस दौरान जवानों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस भी किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से दिया हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन ने करें, इसके अलावा अगर ट्रेन में कोई लवारिश बैग पड़ा हो तो इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ को दे, ताकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसकी जांच की जा सके। इसके अलावा टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल व प्लेटफार्म में लगातार जांच जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं सुरक्षा में जुटे आरपीएफ जवानों ने बताया कि यह जांच तो हमेशा चलता है, लेकिन 26 जनवरी को लेकर शनिवार से यह जांच तेज कर दिया गया है, वहीं रविवार को जिला पुलिस का डॉग दस्ता भी पहुंचा हुआ था। साथ ही प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूमने वालों को पकडकऱ पूछताछ करते हुए हिदायत दिया जा रहा है कि बगैर किसी काम के प्लेटफार्म में प्रवेश न करें, और अगर एक ही व्यक्ति को दोबारा घुमते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों में होने वाली चोरी व जहरखुरानी जैसे मामलों से बचने के लिए जगरूक किया जा रहा है ताकि सफर के दौरान किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो सके।
इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों स्टेशन हाई पावर के 32 सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, जिससे एक जवान की ड्यूटी कैमरे पर लगाई है जो लगातार ट्रेन में चढऩे व उतरने वालों पर नजर रख रहे हैं। साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जांच के साथ यह भी देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति ज्वलंनशील पदार्थ के साथ तो सफर नहीं कर रहा है, इसके संबंध में भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
वेंडरों को भी दी गई हिदायत
ट्रेन के अंदर अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बिक्री करने वाले वेंटरों की भी लगातार जांच करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ समझाईश दिया गया, ताकि ट्रेन में अवैध फेरी न करें, अगर कोई वेंडर कार्रवाई के बाद दोबारा पाया जाता है तो उस पर जुर्माना के साथ सजा का भी प्रावधान है।
संयुक्त टीम के साथ बढ़ी सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि प्लेटफार्म से लेकर पार्सल तक के जांच के लिए रायगढ़ आरपीएफ द्वारा डॉग दस्ता भी बनाया गया है, लेकिन इसके बाद भी रविवार को जिला पुलिस का डॉग क्वायर्ड टीम व आरपीएफ के डॉग स्क्वायर्ड टीम के साथ दर्जनभर जवान पूरे दिन स्टेशन में भ्रमण करते रहे। इस दौरान डॉग टीम यात्रियों के सामानों के साथ-साथ पार्सल रूम का भी गहनता से जांच किया। इसके साथ ही पूरे दिन स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जवान मौजूद रहे, जो यात्रियों से लगातार पूछताछ करते हुए महिला यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतब्य तक भेजने में लगे रहे। इस दौरान महिलाओं के लिए महिला बल भी लगाया गया है, जो लगतार उनकी मदद कर रहे हैं।



