रायगढ़। चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना में चोरों ने एक शिक्षक के घर से नकद पैसे और जेवर चुरा लिया तो दूसरी घटना में चोरों ने एक शराब दुकान का ताला तोडकऱ वहां रखे 3 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चोरी कर फरार हो गए। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कापू थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम लिप्ती निवासी केशव दास महंत सरकारी स्कूल में शिक्षक है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे वे स्कूल गए थे, उसी समय उनकी पत्नी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दामोखेड़ा चली गई, इससे घर खाली पड़ गया था। ऐसे में जब शिक्षक केशव दास महंत शाम को स्कूल से घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, साथ ही ड्रेसिंग टेबल का ताला टूटा था और उसमें का सारा सामान बिखरने के साथ वहां रखे 20 हजार रुपए भी गायब थे। इसके अलावा दूसरे कमरे की आलमारी और तिजोरी भी खुली थी, जिसमें रखे 29 हजार रुपए भी गायब थे, साथ बगल में रखी लकड़ी की दूसरी अलमारी के लॉकर से लगभग एक तोला सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए भी चोरी हो गया था, इस तरह कुल मिलाकर 99 हजार रुपए की चोरी हुई। इसके बाद शिक्षक ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को देते हुए आसपास काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, इससे इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है, जहां पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शराब दुकान का टूटा ताला
दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम छोटे लेंध्रा निवासी चंद्रशेखर साहू ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कोड़ातराई स्थित देशी कम्पोजिट शराब दुकान में सुपरवाइजर के रूप में काम करता है। शुक्रवार को दिनभर शराब बिक्री के बाद रात में तीन लाख 20 हजार 60 रुपए नकद दुकान के लॉकर में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया। उस समय दुकान में गार्ड कपिल सिदार ड्यूटी पर था, शनिवार सुबह गार्ड ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिसकी जानकारी मिलते ही सुपरवाइजर दुकान पहुंचा और अंदर जाकर देखा तो लॉकर में रखी पूरी नकदी 3 लाख 20 हजार 60 रुपए गायब था, इसके आलावा दुकान का स्कैनर, प्रिंटर, स्वाईप मशीन और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब मिला। जिससे मामले की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों की चोरी
शिक्षक के घर से कैश चोरी, शराब दुकान का टूटा ताला



