रायगढ़। आग जलाकर सो रही महिला के कपड़े में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम जलडेगा निवासी संपत्ति राठिया (45 वर्ष) की सीतापुर निवासी असतराम राठिया से हुई थी, लेकिन कुछ साल के बाद असतराम उसे तलाक दे दिया था, जिससे वह कई सालों से अपनी मायके जलडेगा में रहकर जीवन यापन करती थी। ऐसे में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के कारण घर में गरम कपड़े नहीं होने से वह विगत 16 जनवरी को गोरसी में आग जलाकर वहीं पर सो रही थी। इस दौरान रात करीब 12 बजे अचानक आग उसके साड़ी में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना पर 17 जनवरी को उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। जहां शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
आग से झुलसी महिला की मौत



