रायगढ़। शनिवार शाम को काम करके एक युवक पैदल अपने घर जा रहा था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे कुचल कर भाग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना धरमजयगढ़-कापू मेन रोड पर घटित हुई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उंकादांड निवासी ललित विश्वकर्मा (32 वर्ष) शनिवार सुबह खम्हार रोजी-मजदूरी करने के लिए गया था, जहां दिनभर काम करने के बाद रात करीब 8 बजे वह पैदल ही अपने घर जा रहा था। इस दौरान धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर चल रहा था तभी किसी तेज रफ्तार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए उसे ठोकर मार दिया, इससे ललित गिरा तो वाहन का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुचे और मामले की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दिया। इससे पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल भेजते हुए इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया। इससे रविवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार में खम्हार की ओर भागते देखा गया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसी पिकअप चालक ने घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दिया गया है।
राहगीर को अज्ञात वाहन कुचला
कापू मेन रोड पर हुआ हादसा, घटना के बाद वाहन चालक फरार



