रायगढ़। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग विकास, अल्पसंख्यक विकास विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना (महिला एवं पुरुष), एनसीसी कैडेट तथा स्काउट-गाइड की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को टैब एवं स्मार्ट वॉच का वितरण किया जाएगा।



