रायगढ़़। दो दिन पहले एक ग्रामीण अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर डीपी पावर प्लांट घुमने जा रहा था, इस दौरान सडक़ में बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक चढ़ते ही अनियंत्रित होकर गिरने से एक की मौत हो गई तो दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम ट्रुंड्री निवासी दुजेराम पिता उदराम सिंह (५८ वर्ष) विगत १९ जनवरी की शाम करीब पांच बजे उसका साथी जितेंद्र बैरागी (४० वर्ष) उसके घर आया और बोला कि डीबी पावर घुमकर आते हैं, ऐसे में दूजेराम ने जितेंद्र बैरागी के बाइक में पीछे बैठकर निकल गया, इस दौरान जितेद्र बैरागी बाइक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जा रहा था, इससे शाम करीब ६ बजे डीपी पावर के पास मुख्य गेट पर पहुंचा था तभी अचानक सडक़ में बने स्पीड ब्रेकर पर उसकी बाइक चढ़ गई, जिससे बाइक को संभाल नहीं पाने से दोनों बाइक समेत सडक़ में गिरकर घायल हो गया। ऐसे में जितेंद्र ने दूजेराम को फिर से बाइक में बैठाकर देर शाम उसे घर छोड़ कर वह अपने घर चला गया, इस दौरान दोनों ने उपचार के लिए अस्पताल नहीं गए। ऐसे में २० जनवरी को दोपहर तीन बजे दूजेराम को अंदरुनी चोट लगने के कारण उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, इससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, इससे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था, जहां २१ जनवरी को दोपहर में उसकी मौत हो गई। गुरुवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संंबंध में मृतक दूजेराम के परिजनों के अनुसार जितेंद्र बैरागी को भी अंदरुनी चोट लगी है, इससे विगत दो दिन से इसकी भी स्थिति गंभीर हो गई है, जिसे उपचार के लिए किसी प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक स्थिति में कुछ बेहतर सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।
बेकाबू बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराई, एक मृत
दूसरा गंभीर, मृतक अपने साथी के साथ डीबी पावर घुमने गया था



