सारंगढ़। नपं बरमकेला स्थित महिमा आश्रम में आयोजित विश्व शांति ब्रह्म महायज्ञ एवं महिमा बाल लीला कार्यक्रम श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पावन आयोजन में ब्रह्म अवधूत परम सन्यासी ब्रह्मलीन वरुण सेन बाबा एवं देवानंद बाबा सहित सैकड़ों साधु संतों की उपस्थिति रही।
महायज्ञ के अंतिम दिवस अंचल के समाजसेवी एवं व्यापारिक संगठन कैट के जिलाध्यक्ष रतन शर्मा अपने निवास पर साधु-संतों को आमंत्रित कर स्वल्पाहार की व्यवस्था की तथा उनका आशीर्वाद सपरिवार प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि – साधु-संतों की सेवा और उनका सानिध्य प्राप्त होना जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण है। संतों का त्याग, तप और साधना समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करता है। आश्रम में आयोजित इस महायज्ञ एवं बाल लीला में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। इस दौरान साधु-संतों ने अपने प्रवचनों में विश्व शांति, प्रेम, सौहार्द और मानवता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। आयोजन के समापन अवसर पर रतन शर्मा ने साधु-संतों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सानिध्य उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है, जो जीवनभर प्रेरणा देता रहेगा।
विश्व शांति महायज्ञ में शामिल संतों का रतन शर्मा ने किया स्वागत



