खरसिया। विकासखंड खरसिया के ग्राम पंचायत मौहापाली में आज एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण कदम उठाया गया वी-बी-जी-राम-जी विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक उत्साहपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह विशेष आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के सघन निरीक्षण, लाभार्थियों से संवाद और वी-बी-जी-राम-जी के प्रचार-प्रसार पर केंद्रित था। गांव के गणमान्य नागरिकों की भारी संख्या में उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे पक्के मकानों का स्थल-स्तर पर जायजा और गुणवत्ता मूल्यांकन वी-बी-जी-राम-जी
के तहत ग्रामीण रोजगार, आजीविका और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर लाभार्थी परिवारों से सीधी बातचीत से निर्माण की तेज गति और बेहतर जीवन की उम्मीद जगी ग्रामीणों में विकसित भारत 2047 के विजन के प्रति बढ़ता जोश और प्रतिबद्धता दोहराई गई।ग्राम पंचायत मौहापाली की कुशल नेतृत्व टीम की सराहना करते हुए कहा जा सकता है कि इस कार्यक्रम की सफलता का मुख्य आधार सरपंच श्रीमती गीता तराचंद राठिया का प्रभावी और समर्पित मार्गदर्शन रहा है, जिन्होंने पूरी व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित कर सभी को एकजुट किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल किंडो के कुशल संयोजन और उत्कृष्ट नेतृत्व में हुआ आयोजन जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती आरती लक्ष्मी पटेल ने अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को और मजबूती प्रदान की, जबकि उप-सरपंच तुकाराम कुर्रे ने हर स्तर पर पूर्ण समर्थन देकर टीम की ताकत बढ़ाई। कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल किंडो के कुशल संयोजन और उत्कृष्ट नेतृत्व में पूरा आयोजन व्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ, जिससे वी-बी-जी-राम-जी की योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रचार दोनों में उत्कृष्ट परिणाम सामने आए। तकनीकी सहायक श्रीमती डुलिमा चौधरी ने तकनीकी पक्ष को मजबूती से संभालकर पीएम आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य निरीक्षण कार्यों को सटीक और पारदर्शी बनाया। इस पूरी टीम की मेहनत, समन्वय और ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने मौहापाली को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया है, जो विकसित भारत के संकल्प को स्थानीय स्तर पर साकार करने का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है। मौहापाली गांव ने साबित कर दिया कि वी-बी-जी-राम-जी जैसी जनहितैषी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। यहां न केवल आवास निर्माण तेज हो रहा है, बल्कि ग्रामीण रोजगार, आजीविका सुरक्षा और टिकाऊ विकास के नए आयाम भी खुल रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास वी-बी-जी-राम-जी के साथ छत्तीसगढ़ के गांव विकसित भारत की मजबूत नींव रख रहे हैं।
वी-बी-जी-राम-जी विकसित भारत संकल्प को साकार करने की दिशा में हुआ कार्यक्रम
सरपंच गीता तराचंद राठिया, बीडीसी आरती लक्ष्मी पटेल की रही सक्रिय भागीदारी



