सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर के एल चैहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कोसीर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर 09 वाहनों को जप्त कर आगामी कार्यवाही तक थाना कोसीर के सुपुर्दगी में दिया गया। संबंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने पर ग्राम सिघनपुर, मल्दा(अ), दहिदा तथा बरभाठा से रेत का अवैध रूप से उत्खनित होना बताया गया।
अवैध रेत खनन मामले में 9 गाडिय़ां जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई
अवैध रेत खनन मामले में 9 गाडिय़ां जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
