रायगढ़। एक युवक बीमारी से परेशान होकर विगत दिनों कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम तेतला निवासी कन्हैया लाल साहू पिता करमू साहू (40 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस बीच करीब दो साल पहले उसे हार्ट की बीमारी हो गई थी, जिससे परिजन अपने हैसियत के अनुसार बिलासपुर-रायपुर तक उपचार कराए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण घर पर ही रहने लगा था, जिससे परिवार की भी स्थिति दयनिय होने लगी थी। ऐसे में खुद को बीमार व परिजनों की स्थिति को देखते हुए कन्हैया ने 29 नवंबर की रात को खाना खाने के बाद कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे रात करीब 12 बजे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए पुसौर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार चल ही रहा था कि 30 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे इसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।