खरसिया। छाया विधायक महेश साहू ने अपने साथियों सहित आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी साय जी से सौजन्य मुलाकात की और खरसिया विधानसभा क्षेत्र में मन्नू लाल राठिया कुनकुनी वाले के द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने का आमंत्रण देते हुए सादर सम्मिलित होने का आग्रह किया। बताते चलें कि विष्णु देव साय एवं श्रीमती कौसल्या देवी भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त हैं। आज सौजन्य मुलाकात में महेश साहू ने आदिवासी बाहुल्य खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का क्षेत्र में हो रहे प्रचार प्रसार और आमजनों को मिल रही इन सुविधाओं के बारे में भी श्रीमती साय को अवगत कराया। श्रीमती कौशल्या साय ने श्री शिव महापुराण में आने की आश्वासन देने के साथ ही महेश साहू सहित साथ में आए हुए साथियों से स्नेह पूर्वक चर्चा की और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।



