रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अभिनव पहल से समाज के जरुरतमंद मंद दिव्यांग लोगों की सेवा के उद्देश्य से शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष डोरा ने बताया कि यह नि:शुल्क तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुरेश बट्टीमार परिवार के सौजन्य से व छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से किया जा रहा है।
72 लोगों को मिलेगा कृत्रिम अंग
अध्यक्ष आशीष डोरा ने बताया कि आज नि:शुल्क शिविर के दूसरे दिन लगभग 72 जरुरतमंद लोगों ने शाम तक अपना पंजीयन कराया है। विशेषज्ञ जांच – माप के पश्चात जरुरतमंद लोगों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने दूर-दूर से जरुरतमंद पहुंच रहे हैं। वहीं आज 12 लोगों कान मशीन, चार सपोर्टिंग छड़ी और छह लोगों को नि:शुल्क वैशाखी प्रदान किया जाएगा व कल 4 जनवरी को पंजीयन के सभी जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।
बधाई के पात्र हैं युवा मंच : ओपी चौधरी
कार्यक्रम के आज दूसरे दिन शाम छह बजे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला पहुँचे और मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों से मिलकर उनको सेवा कार्य करने के लिए हृदय से बधाई देते हुए कहा कि इस नेक कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे ही युवा शक्ति को समाज की सेवा में आगे आकर सेवा कार्य करना चाहिए। वहीं उन्होंने शिविर में दूर दराज से आए दिव्यांगजनों से भी बड़ी आत्मीयता से मिले और नवीन जीवन जीने की शुभकामनाएँ दी। इसी तरह महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, समाज सेवी बाबूलाल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल क्रांतिकारी अनुशासन अध्यक्ष पायल अग्रवाल महिला विंग उपाध्यक्ष ने भी मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सेवा के नेक कार्यों को सराहा।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
मानवीय सेवा का उत्कृष्ट कार्य नि:शुल्क तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को भव्यता देने में मारवाड़ी युवा मंच शाखा रायगढ़ अध्यक्ष आशीष डोरा, सुदीप केडिया, मनन अग्रवाल, सौभाग्य सावडिय़ा, शुभम गोयल, अमन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, तरुण अग्रवाल (संजीवनी), शाश्वत कलानोरिया, आशुतोष अग्रवाल (चरक), पीयूष अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, सुमित बट्टीमार, मेहुल बेरीवाल, अंजनी अग्रवाल (गंज) वंशज अग्रवाल महिला शाखा संस्कृति अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता सचिव शालू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मधु गुप्ता, पिंकी, रिंपी अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित टीम के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की मारवाड़ी युवा मंच के नेक सेवा कार्य की बेहद सराहना
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य आयोजन



