रायपुर। मुफ्तखोर बोलने पर लाठी डंडे से मारपीट हुई है। सोसाइटी के 500 रुपए मेंटेनेंस फीस को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद एक मेंबर ने अपने दोस्तों को बुलाकर सोसाइटी वालों की लाठी डंडे से पिटाई करवा दी। इस मारपीट में सोसाइटी के कई मेंबर घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष का भी आरोप है कि, सोसाइटी के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से स्नढ्ढक्र दर्ज कर लिया है।
मामला डूंडा स्थित कृष्णा हाइट्स कॉलोनी में 500 रुपए मेंटेनेंस चार्ज को लेकर शुरू हुआ। सोसाइटी के एक मेंबर अनिल सिरिया ने समिति के वॉट्सऐप ग्रुप पर लिखा कि कई मुफ्तखोर लोग 500 रू. में मेंटेनेंस नहीं देते और मुफ्त में सेवा लेना चाहते हैं। दरअसल कॉलोनी में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के लिए सभी सदस्यों से 500 रुपए देने का नियम बनाया गया था, लेकिन कुछ लोगों के भुगतान नहीं करने पर वॉट्सऐप ग्रुप पर विवाद बढ़ गया। इस बात पर कॉलोनी निवासी राहुल जैन के पिता अशोक जैन ने गाली-गलौज करते हुए कॉलोनी के कुछ लोगों से झगड़ा किया। थोड़ी देर बाद राहुल अपने साथियों को बुलाकर पहुंचा और रजनीश द्विवेदी, संतोष वाधवानी, पंकज पांडे, नीतू वाधवानी और गार्ड प्रकाश मानिकपुरी से मारपीट कर दी। सभी को लाठी, घूंसे और हाथ में पहने कड़े से मारा गया, जिससे कई लोगों को सिर, चेहरा और शरीर पर चोटें आईं। मारपीट के दौरान रजनीश द्विवेदी का सोने का चेन-लॉकेट गिर गया और कॉलोनी परिसर में तोडफ़ोड़ की गई। मौके पर दिनेश परपियानी, लोकेश साहू, गुलाब साहू, संगिता घोष, मोनिका सिरिया और वर्षा बैरागी ने पहुंचकर बीचबचाव किया। पीडि़तों का कहना है कि समय रहते लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी। कॉलोनी के लोगों ने मुजगहन पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दी है।
इस मामले में राहुल जैन की तरफ से भी शिकायत दी गई है। उसका कहना है कि उसके माता-पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। साथ ही उसे धक्के मारकर कैंपस से बाहर निकाला गया। इस दौरान रजनीश द्विवेदी, संतोष वाघवानी के साथ अन्य लोगों ने उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से स्नढ्ढक्र दर्ज कर लिया है।
मुफ्तखोर बोलने पर लाठी डंडे से पिटाई 500 रुपए के लिए वॉट्सऐप ग्रुप पर हुआ था विवाद



