रायगढ़/पुसौर। भारत कराटे एकेडमी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष खेत्रो महानंद ने कहा कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा जी के दिशानिर्देशन में स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कोटा, रायपुर में 26,27 जुलाई को राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप आयोजन हुई जिसमें इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एनटीपीसी लारा की टीम ने परचम लहराते हुए 7 गोल्ड 11 सिल्वर और 15 ब्रोंज मेडल जीते गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में शांभवी सिंह, नीना धुर्वे,रहनुमा नाज,इलमानाज,शहज़ेब तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में अनित्या,आदि देव, नकुल सुशील बोरखड़े, सिमरत कौर आहूजा, विनायक धुर्वे,धैर्य इवनती, हर्षिका पाल रहे तथा ब्रोंज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में देवानंद आई,अर्शी केअर, आनंदी, तुषार, जागृति अग्रवाल, प्रकृति अग्रवाल,सक्षम कुमार रहे छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा जी ने कहा मार्सल आर्ट्स नई पीढ़ी को नई दिशा देता है घर वापसी पर सभी खिलाडिय़ों का एनटीपीसी लारा स्पोर्ट्स काउंसिल ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि नेशनल लेवल चैंपियनशिप में भी अद्भुत भूमिका का परिचय दें ताकि बच्चे वहां पर भी मेडल जीतकर एनटीपीसी लारा का परचम लहराऐं एनटीपीसी लारा के कोच शंशाई रोहित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में मेडल लाना बहुत कठिन था लेकिन बच्चों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया और बताया कि इसका श्रेय बच्चों के कठिन मेहनत और कराटे क्लास के सभी पेरेंट्स को जाता है।