रायगढ़। जिले में रोपा लगाकर घर लौटते समय तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुगलाल अगरिया 36 साल ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी ने बताया कि कल सुबह रोपा लगाने के लिये नुर मोहम्मद ने उसे लैलूंगा बुलाया था। इस दौरान 9 बजे एक पिकअप वाहन में 22 लोग सवार होकर पहुंचे थे। जुगलाल अगरिया ने बताया कि दोपहर 3 बजे रोपा लगाने के बाद नूर मोहम्मद दूसरा पिकअप क्रमांक सीजी 12 बीए 2357 को बुक किया था जिससे वे लोग अपने गांव सरडेंगा लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब वे लोग खम्हार पुल मोड के पास पहुंचे ही थे कि पिकअप चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप को बीच सडक़ में पलटा दिया जिससे मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में पिकअप के ट्राली में बैठे 14 लोगों को चोट आई। वहीं गोमती यादव 62 साल के सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल जुगलाल अगरिया की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तेज रफ्तार पिकअप पलटने से महिल की मौत



