रायगढ़। सामाजिक गतिविधियों को सक्रिय करने एवं संगठन को मजबूती देने की दिशा पर चौहान समाज रायगढ़ की अहम बैठक सम्पन्न हुई है बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने तथा संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने के लिए विगत दिनों जिलाध्यक्ष हेतु सर्वसम्मति से सहमति बनी। इसी कड़ी में समाज के वरिष्ठजनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन महापौर निवास, रायगढ़ में किया गया। बैठक में समाज को एकजुट रखते हुए सामाजिक, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को निरंतर जारी रखने को लेकर जिले के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ एवं महिला संगठन के गठन एवं विस्तार हेतु गहन मंथन का दौर चला। बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा संगठन में युवाओं महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी है जिससे अंतिम पंक्ति में खडे लोगों का संगठन से जुड़ाव हो। संगठन का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के सुख दुख में सहभागी बनना है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।
महावीर चौहान ने कहा संगठन के शक्ति है और सामूहिक प्रयासों से हर कार्य को आसानी से किया जा सकता है।अमृत चौहान ने कहा संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है और संगठन में हर व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। संगठन के प्रति लोगों का बढ़ता हुआ उत्साह खुशी का विषय है आने वाले दिनों में चौहान समाज हर व्यक्ति के सुख दुख में सहभागी होगा। संतोष चौहान ने कहा कोई भी समाज का व्यक्ति तभी मजबूत होगा जब उसका संगठन मजबूत होगा। इसलिए हर व्यक्ति की जवाबदारी है कि वह संगठन को मजबूत करनें में अपना सहयोग प्रदान करे। संगठन का मंच समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में भी अहम भूमिका निभाता है। संगठन का मंच वैचारिक मंथन को स्थान देता है और परस्पर सहयोग की भावना को भी बढ़ाता है। इस दौरान गनपत चौहान, शौकीलाल चौहान, भलाराम चौहान, संतराम चौहान, त्रिनाथ चौहान, गणेशराम द्वितीया, कुमारलाल चौहान, आर.पी. चौहान, हरिशंकर चौहान, कुंजराम चौहान, अविनाश चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयो एवं सदस्यों की मौजूदगी रही।
अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के साथ खड़ा रहेगा चौहान समाज-जीवर्धन
चौहान समाज रायगढ़ की नई कार्यकारिणी गठन हेतु बैठक सम्पन्न



